December 23, 2024

पटना में 3 मार्च को जनविश्वास रैली की सफलता के लिए सड़क पर उतरे माले विधायक

पटना, अजीत। फुलवारीशरीफ में भाकपा माले के स्थानीय विधायक गोपाल रविदास अपने पूरे टीम के साथ 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली जनविश्वास रैली सफलता को लेकर सड़क पर उतर पड़े हैं। विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि 3 मार्च को पटना में जन विश्वास रैली अब तक के सारे रैलियां की रिकॉर्डतोड़ देगा। महागठबंधन के जन विश्वास रैली में हमारी गोलबंदी की ताकत से दिल्ली और बिहार में सांप्रदायिक फैसवादी ताकतों की जड़े उखाड़ देने का काम होगा।उन्होंने बिहार की जनता लड़ेगी तानाशाही हारेगी का नारा बुलंद किया और हजारों की संख्या में फुलवारी शरीफ से गांधी मैदान पहुंचने का आह्वान किया।विधायक ने कहा कि भाकपा माले लगातार संविधान को बचाने और देश को बचाने के लिए अभियान चला रखा। जन विश्वास रैली को लेकर 5 दिवसीय जनसंवाद यात्रा  लोकतंत्र ब संविधान विरोधी मोदी सरकार को सता से उखाड़ फेकने का सकल्प लिया गया है। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास फुलवारी शरीफ़ के ईशोपुर सहित कई इलाके में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा पुनपुन के भभौल पुरैनिया राजघाट नवादा जानीपुर अकबरपुर माधोपुर नया टोला शहीद भगत सिंह चौक चौहर मल नगर अनिसाबाद रोड बेउर मोड पुरानी बस स्टैंड पटना सब्जी मंडी मे जन सभा की। सभा को भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार सत्यनारायण प्रसाद नागेश्वर पासवान गुरुदेव दास देवीलाल पासवान ने भी संबोधित किया और लाखों लाख की संख्या में पटना की जन विश्वास रैली में शिरकत करने का आह्वान किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed