December 26, 2024

मांझी की पार्टी को विधान परिषद की एक सीट देगी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की घोषणा

पटना। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति में हुई बैठक में विधान परिषद में भाजपा कोटे की रिक्त हो रही सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। इसी बीच मंगलवार को ऐसी जानकारी निकल कर समाने आ रही है कि इस बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने करीब दर्जन भर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। वहीं इस दौरान सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि विधान परिषद में एक सीट हम पार्टी को दिया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि जीतन राम मांझी ने पार्टी के लिए इतना कुछ किया तो उनके लिए हमलोग एक सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। हम पार्टी को एक सीट दिया जाएगा। यानि संतोष सुमन फिर से विधान पार्षद बनेंगे। वर्तमान में संतोष सुमन बिहार सरकार में मंत्री हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में कितनी सीट मिलेगी इसपर अभी चर्चा नहीं है। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बिहार में विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। अंकगणित के लिहाज के भाजपा के खाते में चार सीटे जाने वाली है। पार्टी तीन नेताओं को विधान परिषद चुनाव में मैदान में उतारेगी और तीसरी सीट पर संतोष सुमन उतरेंगे। चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों पर 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसको लेकर नामांकन की आख़िरी तिथि 11 मार्च तय की गई है। उसके अगले दिन यानी 12 मार्च नामांकन की जांच होगी और इसके दो दिन बाद 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे। इसके बाद 21 मार्च को इसके लिए चुनाव की तारीख तय की गई है। इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed