December 23, 2024

जहानाबाद में इंटर स्टेट हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 14 लोग गिरफ्तार

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में इंटर स्टेट हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा हुआ है। तेलपा ओपी क्षेत्र के राधे बीघा गांव में पुलिस को अर्द्धनिर्मित हथियारों का जखीरा पकड़ने में सफलता मिली। जिसमें 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 6 अर्ध निर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में पिस्टल फिनिशिंग के सामान पकड़े गए हैं। वहीं पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के मुख्य सरगना सहित 14 लोगों को धर दबोचा है। जिसमें मुंगेर जिले के दस लोग हैं जो कारीगर व मजदूर काम करते थे। अरवल पुलिस, बंगाल एसटीएफ एवं बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने कहा कि बहुत ही सोनियोजित तरीके से इस गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना बंगाल एसटीएफ एवं बिहार एसटीएफ के द्वारा दी गई। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद संचालित मिनी गान फैक्ट्री को पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान शुरू की जो शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक चलती रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार निर्माण में मुंगेर के रहने वाले कई कारीगर शामिल थे। छापेमारी के क्रम में मुख्य मिनी गन फैक्ट्री के संचालक रोशन कुमार उर्फ लड्डू जो मेहंदिया थाना क्षेत्र के सेम्भुआ गांव के निवासी हैं। यह अपने मामा राधे बीघा गांव निवासी मुकेश पटेल उर्फ नागेंद्र कुमार सिंह के साथ मिलकर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया करते थे। मिनी गन फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म में संचालित था जिसके तीन कमरे में सुनियोजित तरीके से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल का निर्माण किया जाता था। इस तीनों कमरे में एक कमरे का उपयोग पिस्टल को फिनिशिंग करने में, दूसरे कमरे का उपयोग पिस्टल को बनाने में तथा तीसरे कमरे का उपयोग व्यापार करने में किया जाता था।
छापेमारी में हथियार सहित भारी मात्रा में अर्ध निर्मित सामान बरामद
छापेमारी के क्रम में 6 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 6 अर्ध निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 6 पिस्टल बॉडी के साथ पिस्टल स्लाइडर, 6 बैरल, 7.65 एमएम की 7 जिंदा गोली, 7.65 एमएम की एक गोली का खोखा एक बड़ा लेथ मशीन, दो बडा ड्रिल मशीन, तीन बड़ा मिलिंग मशीन, एक बड़ा इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, 11 वॉइस मशीन, तीन हेड वाइस मशीन, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, एक जैक, तीन ग्राइंडर कटर, एक हैंड ड्रिल मशीन, 275 छोटा बड़ा रेती, 6 हेक्सा सेट, 75 हेक्सा ब्लेड, 5 हथौड़ी, 18 छोटा बड़ा छेनी एवं अन्य हथियार बनाने की बड़े पैमाने पर कच्चा सामग्री बरामद हुआ है।
दूसरे राज्यों में हथियार का करता था तस्करी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरी गोपनीयता के साथ हथियार बनाने का कार्य यहां चल रहा था। स्थानीय लोगों को हथियार नहीं बेचा जाता था बल्कि इसे दूसरे जिलों एवं दूसरे राज्यों में जाकर बेचा जाता था जिसकी विस्तृत अनुसंधान की जा रही है। एक स्कॉर्पियो एक मोबाइल फोन एक बाइक भी बरामद किया गया है। मोबाइल की जांच की जा रही है। अन्य लोगों की संलिप्तता के बिंदु पर आगे भी छापेमारी की जाएगी। इन्होंने बताया कि मुख्य सरगना की दोनों पत्नियों भी इस हथियार निर्माण में आने वाले अतिथियों को खाना इत्यादि बनाकर खिलाने तथा अन्य कार्यों में साथ देती थी जिसके चलते उनकी भी गिरफ्तारी की गई है तथा वहां का उपयोग हथियारों की सप्लाई के लिए किया जाता था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed