पटना में एग्जाम सेंटर के बाहर मैट्रिक के परीक्षार्थी से मारपीट, पुलिस के आने पर असामाजिक तत्व फरार
पटना। राजधानी के मिलर स्कूल के गेट पर मंगलवार को एक छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई। बवाल होने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने छात्र को परीक्षा केंद्र से कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकाला। सुरक्षा घेरे के बीच परीक्षा केंद्र से निकालकर पुलिस छात्र को पटना जंक्शन छोड़ने गई है। छात्र का नाम संजीव कुमार है। वह पटना सिटी अंतर्गत दीदारगंज चेक पोस्ट के पास का रहने वाला है। मंगलवार की सुबह परीक्षा केंद्र पर लड़ाई हो रही थी। लड़ाई खत्म होने के बाद परीक्षार्थी जैसे-तैसे कैंपस के अंदर चला गया। परीक्षा देकर बाहर निकला तो फिर उन्हीं शरारती लोगों के द्वारा फिर से घेर लिया गया। तब तक सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद शरारती तत्व परीक्षार्थी को छोड़कर भाग गए। संजीव कुमार ने बताया कि दीदारगंज चेक पोस्ट के इलाके का रहने वाला है। पहली पाली की परीक्षा देने आया था। कुछ लड़के सेंटर के पास मारपीट कर रहे थे। इसके बाद मैं क्लास में चला गया। परीक्षा देकर बाहर निकले तो करीब पंद्रह लोग पिटाई करने के लिए पहुंचे थे। उन लड़कों ने पकड़ लिया था, पिटाई भी की है। वहीं, सिपाही रामविनय सिंह ने बताया कि सुबह में इस छात्र के साथ मारपीट हुई थी। इस समय परीक्षा देकर निकला तो फिर से घेर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची है। पीड़ित छात्र को छोड़ने जा रहे हैं।