February 6, 2025

बगहा में बेलगाम बोलेरो ने श्रद्धालुओं की ऑटो में मारी टक्कर, दो की मौत, छह घायल

पश्चिम चंपारण। बगहा में मौनी अमावस्या को लेकर त्रिवेणी स्नान करने जा रहे दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बेलगाम बोलेरो ने श्रद्धालुओं की ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना बगहा-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर नयागांव रामपुर स्थित SSB कैंप के समीप हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ऑटो में सवार होकर 9 श्रद्धालु बगहा से वाल्मीकीनगर के त्रिवेणी संगम पर स्नान करने जा रहे थे। अभी वे अपने घर से महज एक-दो किलोमीटर दूर ही पहुंच पाए होंगे कि तभी रामपुर नयागांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां से दो घायलों को बेतिया जीएचसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई। मृतकों में मलकौली निवासी फेंकू राम और मंगलपुर निवासी पन्ना देवी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी बोलेरो चालक और वाहन की पहचान कर पकड़ने में जुटी हैं।

You may have missed