भोजपुर में दबंगों ने एक परिवार के पांच लोगों को पीटा, तीन लोगों की हालत गंभीर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/02/07-13.jpg)
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत महकमपुर गांव में गुरुवार की देर रात मजदूरी का काम नहीं करने के विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने एक ही परिवार के पिता,बेटी समेत पांच लोगों की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। अन्य ग्रामीणों के मदद से मामले को शांत कराया गया, इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आनन–फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया। इस मारपीट की घटना में तीन लोगों को काफी गंभीर चोट आई है। घायलों में गीधा ओपी अंतर्गत महकमपुर गांव निवासी स्व ईश्वर दयाल राम के 55 वर्षीय बेटे बिजली राम, उनकी 20 वर्षीय बेटी रेखा कुमारी, गिरिवर कुमार के 22 वर्षीय बेटे संतोष कुमार,17 वर्षीय बेटे गोल्डेन कुमार और स्व चंदन कुमार के 15 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी शामिल है। इधर,संतोष कुमार ने बताया कि उनके बड़े पापा बिजली राम मजदूरी का काम करते है। गांव के ही दबंगों ने अपने खेत में काम करने के लिए बोला था। लेकिन ने बड़े पापा ने काम करने से मना कर दिया था। जब देर रात बाजार से घर की ओर आ रहे थे, तभी उक्त लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी। इसके बाद बड़े पापा ने अपनी पत्नी से आकर आप बीती बताई। उनलोगों के द्वारा उक्त लोगों के घर जाकर बातचीत कर रहे थे। तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद उक्त लोगों के द्वारा लोहे की रॉड और तलवार से मारना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। मामला शांत होने के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)