ओबीसी आरक्षण का विरोधी रही है कांग्रेस : प्रभाकर मिश्र
- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले- पीएम मोदी के विकास के एजेंडे से अपसेट हुआ विपक्ष
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण के मसले पर सिर्फ हवाबाजी की है। कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिले। यह सिर्फ कांग्रेस की आज की बात नहीं है, नेहरू भी आरक्षण देने के पक्ष में नहीं थे। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर नहीं होते, तो आरक्षण लागू नहीं होता। प्रभाकर मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस के लोग तो बाबा साहब को भारत रत्न देने को भी तैयार नहीं थे। भाजपा के सहयोग से सरकार बनी, तो बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया। कांग्रेस ने दलितों और पिछड़ों को हमेशा राजनीति में हाशिये पर रखा और उचित भागीदारी नहीं दी। सीताराम केसरी के साथ कांग्रेस ने कैसा सलूक किया, ये कौन नहीं जानता। सीताराम केसरी, जो अति पिछड़ी जाति से थे, उनको दूध की मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया। बहरहाल, प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है। यह एजेंडा है विकास का। एनडीए के सेट एजेंडे से विपक्ष अपसेट है। आम चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हवा निकल चुकी है। कांग्रेस को पूरे देश में 40 सीटें नहीं मिलने वाली, जबकि सिर्फ बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा।