कृषि मंत्रालय का विजय सिन्हा ने ग्रहण किया पदभार, डिप्टी सीएम बोले- योजनाओं को सही ढंग से लागू करेंगे
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/02/08-10.jpg)
पटना। बिहार में एडीए की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के कोटे में आया है। आज विभागीय मंत्री सह उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि विभाग का पदभार ग्रहण किया है। विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका कार्यालय में स्वागत किया है। वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी तमन्ना है कि बिहार खुशहाल हो और सूबे कि किसान भी खुशहाल हो। बिहार में 77% लोग अभी भी कृषि पर निर्भर है। किस तरह खुशहाल किसान हो , इसके लिए काम करेंगे। साथ ही कृषि को लेकर अनुसंधान पर ध्यान देने का काम भी करेंगे। कृषि आधारित उद्योग बिहार में ज्यादा से ज्यादा लगे ताकि युवाओं को रोजगार मिले, यह काम भी हम एक मंत्री के रूप में करने का प्रयास करेंगे। केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं, वह ठीक ढंग से बिहार में लागू कराएंगे ताकि किसानों को उसका फायदा हो सके।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)