December 23, 2024

पटना में स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाशों को लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव

पटना। रामकृष्ण नगर इलाके में एक निजी स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने पहुंचे हथियार बंद बदमाशों की लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में लोगों की भीड़ में पकड़े गए बदमाशों की इस तरह पिटाई हुई की उनकी हालात मन्नासन हो गई है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही बदमाशों की पिटाई से घायल स्कूल संचालक को भी इलाज के लिए भेजा गया। वहीं इस दौरान उग्र लोगों ने रामकृष्ण नगर थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया। घटना की पुष्टि करते हुए रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की की रात एक विद्यालय के डायरेक्टर को अपहरण करने का प्रयास किया गया था। इसी क्रम में लोग उग्र हो गए और बदमाशों की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की संख्या लगभग पांच से छः के आसपास बताई जा रही है। बाकी सभी अपराधी भागने में सफल हो गए उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि आदर्श इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार के घर में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस आए थे।घर में घुसने के साथ उन्होंने विद्यालय के डायरेक्टर को बंदी बना लिया एवं लूट पाट शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि इसी क्रम में उनका बेटा बाहर से घर में पहुंचा और स्थिति को भापते हुए उनके बेटा ने शोर करना शुरू कर दिया। हल्ला हंगामा के बीच आसपास के लोग वहां पहुंचे। घायल बदमाशो की पहचान सोनू कुमार एवं दीपक कुमार के रूप में की गई है। विद्यालय के डायरेक्टर का यह कहना है कि सभी अपराधी घर में घुसकर 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे और बंधक बनाकर लूट पाठ कर रहे थे। पटना के सदर एएसपी स्वीटी शहरावत ने बताया कि उग्र भीड़ के द्वारा रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस और 112 नंबर के गश्ती गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। पुलिस उन सभी लोगों को चिन्हित करके करवाई करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed