बीएन मंडल की जयंती पर राजकीय कार्यक्रम आयोजित, सीएम नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/02/11.jpg)
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिवंगत नेता भूपेन्द्र नारायण मंडल को याद किया। बिहार सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जयंती के मौके पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में राजकीय जयंती समारोह का अयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बना कर रखी। उन्होंने कुछ भी नहीं बोला। इस समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत भूपेन्द्र नारायण मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। इसके अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा भी मौजूद थे।सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)