December 23, 2024

भागलपुर में 12वीं की छात्रा ने की खुदखुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर। बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिलें से आ रही है, जहां तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में 12वीं की छात्रा रह रही थी। सोमवार को छात्रा की आत्महत्या कर लिए जाने की खबर सुन सभी सन रह गए। बताया जा रहा है की मृतक छात्रा बांका जिला के बेलहर की रहने वाली बतायी जाती है। वहीं मृतका सुंदरवती महिला महाविद्यालय में पढ़ाई करती थी। वही इस घटना की सूचना के बाद मृतका की बहन व चाचा उसके रूम पर पहुंचे। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। बहन व चाचा से जब पुलिस ने इस घटना के पीछे का कारण जानना चाहा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया व छात्रा के रूम की बारीकी से जांच की गई है। वही मृतका के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वही छात्रा सुसाईड नोट में लिखी है कि पिताजी के मरने के बाद मुझ पर घर का ज्यादा दबाव था। जिसके कारण अपनी मर्जी से मैं जान दे रही हू। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। वहीं घटना को लेकर परिजन अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो मृतका के साथ एक युवक भी उसके कमरे में रहता था। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है ताकि मौत के कारण का स्पष्ट तौर पर पता चल सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed