अरवल में मछली मारने के विवाद में दो गुटों में मारपीट, 6 लोग घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2024/01/12-22.jpg)
अरवल। बिहार के अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमता आहार में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट की गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि कमता जलचर मत्स्य विभाग के अधीन है। जिसे विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत नीलामी की जाती है। इस दौरान भूषण चौधरी, सियाराम चौधरी एवं लवकुश चौधरी ने मत्स्य विभाग से इस जलचर को नीलामी प्रक्रिया के तहत लिया था और जलचर से मछली मार रहे थे। तभी कामता गांव का रहने वाला उमेश चंद्रवंशी, भगलू चौधरी, तथा सूरज नाथ महतो ने मछली मारने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में तू-तू-मय हुआ और उसके बाद जमकर लाठियां चलने लगी। घटना के जानकारी दोनों पक्ष के लोगों को हुई जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर कामता आहार पर पहुंच गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आसपास मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की तस्वीर मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परासी थाने की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहे सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वही दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)