पालीगंज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
पटना। पालीगंज में शुक्रवार को अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाको में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जानकारी के अनुसार, इलाके में पड़ रही कड़ाके के ठंड में भी लोगो के बीच उत्साह देखने को मिली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चे बूढ़े व युवाओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए झंडोतोलन किया। वही, सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के प्रमुखों ने अपने अपने संस्थानों में झंडोतोलन किया। वही इस दौरान सर्वप्रथम अनुमण्डल क्षेत्र के तोरणी गांव स्थित शहीद हरदेव सिंह के आदमकद प्रतिमा पर पर पालीगंज SDO जयचन्द्र यादव ने झंडोतोलन किया। उसके बाद उन्होंने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर झंडोतोलन किया। बाद में प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख अनिशा देवी, नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद बिरेन्द्र बैठा, अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. आभा कुमारी, पीएचसी में डॉ. बिपिन कुमार, बीआरसी में बीइओ सरस्वती पांडेय, थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, ख़िरीमोड थाना में थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी, भाजपा कार्यालय में पूर्वी मण्डल अध्यक्ष नारायण कुमार, मेरा पतौना पैक्स भवन पर अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पंचायत भवन पर मुखिया विजय यादव व इमामगंज जम्हारु पंचायत भवन पर मुखिया उर्वशी देवी ने झंडोतोलन किया। वही इस अवसर पर कई संस्थानों में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस प्रकार सभी इलाको में गणतंत्र दिवस का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।