बेगूसराय में प्रशांत किशोर बोले, इंडिया गठबंधन में भगदड़ स्वाभाविक, अभी आगे और भी कुछ होगा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/03/Prashant-Kishore-file.jpg)
बेगूसराय। बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब तक आपके पास कोई नेरेटिव नहीं है। कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, काम करने का संगठन नहीं है, संसाधन नहीं है, तब तक सिर्फ नेताओं के साथ बैठकर किसी गठबंधन के बना लेने से जमीन पर क्या असर पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप इस तरह का कोई प्रयास करेंगे और असर दिखेगा नहीं, तो भगदड़ आना और थोड़ी बहुत- गिरावट आना स्वाभाविक है। आज आए या चुनाव के नतीजों के बाद आए। प्रशांत किशोर ने कहा कि इंडिया गठबंधन आज से 6-8 महीने पहले बना था। उसकी पहली बैठक पटना में ही हुई। बड़ी-बड़ी बातें हुई, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का चेहरा बन गए, लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ। सच्चाई यह है कि इंडिया गठबंधन की आजतक एक भी पब्लिक मीटिंग नहीं हो पाई है और सोच रहे हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हो जाएगा। स्वाभाविक है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, उसकी सच्चाई लोगों को दिखेगी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)