अब बक्सर में कोचिंग जा रही किशोरी से गैंगरेप, एक गिरफ्तार
बक्सर। बिहार में हाल के दिनों में गैंगरेप की घटना में वृद्धि देखी जा रही है। राजधानी पटना के गैंगरेप मामले में मात्र चार दिनों में दो की गिरफ्तारी और दो आरोपी का कोर्ट में सरेंडर के साथ ही यह पटना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बक्सर में कोचिंग पढ़ने गयी एक किशोरी से तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आने के बाद बिहार पुलिस के दावे पर प्रश्न खड़ा हो गया है। इस मामले में किशोरी की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा। गिरफ्तार आरोपी हरपुर गांव का रहने वाला रवि चौहान बताया जाता है।
दर्ज बयान के अनुसार बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर के रहने वाले संजय राम की पुत्री बुधवार की शाम कोचिंग पढ़ने के लिए अपने गांव में गयी थी। जहां वह पढ़कर देर शाम अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तीन दोस्तों ने किशोरी से कहा कि तुम्हारे परिजन बधार की तरफ तुम्हें खोज रहे हैं। युवकों की बात सुनकर किशोरी बधार की तरफ चल पड़ी। किशोरी को बधार में जाता देख तीनों युवक उसके पीछे जाने लगे और युवकों ने उसे अकेला पाकर किशोरी को जबदस्ती एकांत जगह ले गये। जहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तीनों ने उसके हाथ-पैर बांधकर गांव के ही रहने वाले कुलदीप कुमार के मवेशी स्थल में रख दिया। साथ ही किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी भी दी। रात में जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू किया, लेकिन वह पूरी रात नहीं मिली। गुरुवार की सुबह कुलदीप कुमार अपने मवेशियों को घास डालने गये तो देखा कि एक लड़की का हाथ-पैर बंधा है और वह जमीन पर पड़ी हुई है। कुलदीप ने किशोरी से पूछताछ की और इसकी तत्काल सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे, जहां किशोरी ने सारी बातें परिजनों को बतायी। उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर किशोरी से पूछताछ की। किशोरी को लेकर गांव के विभिन्न युवकों की पहचान करायी, जहां किशोरी ने एक आरोपी रवि चौहान की पहचान कर ली। पुलिस ने रवि चौहान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके निशानदेही पर दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। इटाढ़ी थाने की पुलिस ने किशोरी और उसके परिजन को महिला थाना भेज दिया, जहां महिला थाना की पुलिस किशोरी से पूछताछ कर रही है। साथ ही किशोरी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द फरार दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद में गैंगरेप का खुलासा हो पायेगा।