December 23, 2024

मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की विशेष बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

पटना। आज पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक हो रही है। वैसे तो हर मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होती है लेकिन कुछ विशेष कारणों से इस बार मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग नहीं हो पाई थी। जिस वजह से आज यानी गुरुवार को ये बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिपरिषद की इस बैठक में कई बड़े फैसले ले सकते हैं। इससे पहले 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें कुल 18 एजेंडा पर मुहर लगी थी। जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला भी लिया था। इसके तहत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी थी। 62 प्रकार के उद्योग चिह्नित किए गए हैं। जातीय गणना में 94 लाख से अधिक गरीब परिवार में से प्रत्येक परिवार को 2 लाख की राशि दी जाएगी। तीन किस्तों में राशि दी जाएगी, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से गुर्दा रोग के अंतर्गत गुर्दा प्रत्यारोपण का सफल इलाज के बाद मरीज को दवा के लिए 6-6 महीने पर दो किस्त की राशि देने का फैसला भी लिया गया। इसके तहत 216000 रुपये कुल राशि दी जाएगी। साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना 2018 में संशोधन भी किया गया। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों और शिल्पकारों को अब दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की जगह 2 लाख की राशि मिलेगी। इसी तरह कई अन्य फैसले भी लिए गए थे। महागठबंधन की सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इसलिए जब भी कैबिनेट की बैठक होती है तो नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार क्या फैसला लेगी, उसे पर सब की नजर रहती है। ऐसे में आज की बैठक में भी इस पर नजर रहेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed