November 22, 2024

सीएम नीतीश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्र ने उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गांधी मैदान के दक्षिणी पूर्वी कोने पर अवस्थित सुभाष पार्क में किया गया, जहां राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ। एस सिद्धार्थ, जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने संयुक्त सशस्त्र बल की सलामी ली साथ ही एनसीसी कैडेट एवं स्काउट गाइड के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वही श्रद्धांजलि सभा में मौजूद अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजादी की लड़ाई में जिस सपने को देखा था उसे आज बिहार साकार कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक बदलाव और विकास के कई कार्य साकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि नए बिहार का सपना नीतीश कुमार पूरा कर रहा है। सीएम नीतीश की दूरदर्शिता आजादी के सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों के सपने को साकार करना है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed