December 23, 2024

PATNA : वेतन नहीं मिलने पर SKMV कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने दिया धरना

पटना। पटना से सटे फतुहा के SKMV कॉलेज परिसर में आज शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने धरना दिया। बता दे की 7 महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज हैं। वही इस प्रदर्शन के नेतृत्व प्रोफेसर दिनेश साह ने किया। वही इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनाधारी प्रोफेसर दिनेश साह ने बताया कॉलेज प्रशासन द्वारा हम लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वेतन नहीं मिलने के विरोध में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि लंबे समय से SKMV कॉलेज के प्राचार्य शिक्षकों की जायज मांगों को नजर अंदाज करते आ रहे हैं। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर रघुवंश प्रसाद ने बताया कि यह धरना-प्रदर्शन गलत है। जहां तक वेतन नहीं मिलने की बात है, उसमें कॉलेज के डोनर अमरेंद्र कुमार के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसके आलोक में साहसि निकाय का बैठक नहीं बुलाने का फरमान जारी है। वही इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय के रजिस्टार व महानिरीक्षक से बैठक को लेकर दिशा-निर्देश मांगा गया है। आदेश आते ही सभी कर्मचारियों को बैठक में बुलाया जाएगा और वेतन भुगतान को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed