January 22, 2025

राजद-जदयू के बीच सीटों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई, प्रभाकर मिश्र बोले- दोनों दलों के बीच बड़ा भाई बनने की होड़

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राजद व जदयू के बीच सीटों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई जारी है। दोनों दल अधिक सीटों पर दावेदारी कर एक-दूसरे को नीचे दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। मिश्र ने मंगलवार को लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार को राबड़ी आवास पर चूड़ा-दही भोज में शिरकत करने जरूरत गये। लेकिन, इस सर्दी में लालू -नीतीश का राजनीतिक दंभ दोनों के अंदर बर्फ बनकर जमा रहा। वे एक-दूसरे से मिले जरूर लेकिन, दंभ का बर्फ़ पिघला नहीं। लालू ने छोटे भाई के ललाट पर दही का तिलक लगाकर आशीर्वाद भी नहीं दिया। दोनों के बीच 10 मिनट की मुलाकात 100 सवाल खड़ा कर गयी। मिश्र ने आगे कहा कि रही-सही कसर राजद के एक विधायक ने यह कहकर पूरी कर दी कि लालू के आशीर्वाद के बाद से ही नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं। लेकिन, अब हालत ऐसे दिख रहे हैं और लालू अब नीतीश कुमार को लंबे समय तक आशीर्वाद देने के लिए तैयार नहीं हैं। न दही का टीका लगाकर और न ही सीएम की कुर्सी में अपने विधायकों का जोर लगाकर। उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी जानी तय है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed