December 23, 2024

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज को दवा के लिए मिलेंगे 2 लाख रुपए

पटना। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रिपरिषद की बैठक में 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किये गए। नीतीश सरकार ने एकबार फिर जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली स्थित बिहार निवास का पुर्नविकास होगा। इसके लिए 121 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है। बिहार उद्यान अधीनस्थ सेवा के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भर्ती, प्रोनत्ति व सेवा शर्त नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है। वही ही किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज को दवा सेवन के लिए पहले साल में 2 लाख 16 हजार रुपये मिलेंगे। चिकित्सीय अनुदान की स्वीकृति दी गई है। वही पहले साल के लिए 6-6 महीने पर दो किस्तों में इस राशि का भुगतान होगा। दुर्गावती जलाशय परियोजना का पंचम पुनरीक्षित राशि 1263 करोड़ 30 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वही इसके साथ ही काठ उद्योग- 2020 के अध्यादेश को वापस लिया गया है। असंगठित कामगार और सामाजिक सुरक्षा योजना 2024 को लागू करने की स्वीकृति दी गई है। जाति आधारित गणना के दौरान ग़रीब परिवारों को मिलने वाली राशि के लिए सरकार ने सहमति दी है। लघु उद्योग से जुड़ने के लिए नीतीश सरकार ने 3 किस्तों में राशि देने की स्वीकृति दी है। मोटर यान अधिनियम के तहत घायल व मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दोगुनी की गई है। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र से जल निकासी के लिए 40 करोड़ 56 लाख 15 हजार 100 रुपये की स्वीकृति दी गई है। वही इसके लिए बुडको को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं, उन्हें एक साल के लिए मानदेय पर रखा गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed