प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं की मासिक परीक्षा 22 से, दो पालियों में होगा एग्जाम
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9वीं की मासिक परीक्षा के लिए तिथि घोषणा कर दी है। सभी सरकारी व सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में 22 जनवरी से परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। पश्चिम चंपारण जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक से प्राप्त निर्देश के अनुसार इस मासिक परीक्षा में नौवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है, अन्यथा अगली परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से प्रश्न पत्र तैयार किया जा चुका है। 18 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय में प्रश्न पत्र भेज दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को 18 जनवरी को ही प्रश्न पत्र ले लेना होगा और प्रश्न पत्र की गोपनीयता भी सुनिश्चित करनी होगी। जिला अधिकारी ने सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि सभी विद्यार्थी के अभिभावक को परीक्षा के लिए सूचना देनी होगी। विद्यालय के नोटिस बोर्ड में परीक्षा की तिथि और परीक्षा का शेड्यूल भी लिखना होगा।