दिल्ली के चुनावी अखाड़े में भाजपा का साथ छोड़ अकेले उतरेगी जदयू,झारखंड में भी अकेले उतरी थी
पटना।बिहार से बाहर अन्य किसी राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं रहने वाली जदयू ने आज फिर से दिल्ली के चुनाव में अकेले अपने दमखम पर उतरने का फैसला लिया है।हालांकि आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।मगर जदयू के वरीय नेता एवं दिल्ली प्रभारी सिंचाई मंत्री संजय झा ने इस आशय की पुष्टि की है।जदयू के दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली प्रदेश इकाई के अनुरोध पर राज्य में अपने बलबूते चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि पार्टी विधानसभा की 70 में से कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं और जदयू की नजर इन्हीं वोटों पर होगी।कहा जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी प्रचार करने दिल्ली जाएंगे।नीतीश कुमार चार-पांच सभाओं को संबोधित कर सकते हैं।बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर सरकार चला रही है।लेकिन पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अकेले मैदान में उतरी थी और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने अकेले उतरने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जदयू पंजाब,गुजरात,झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी चुनाव मैदान पर अकेले उतर चुकी है। लेकिन बिहार के बाहर उपलब्धि के नाम पर अरुणाचल को छोड़कर हर जगह शून्य ही हासिल हुआ है।