पटना में सीएम नीतीश ने ईवी एक्सपो का किया उद्घाटन, इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले- सब समय पर हो जाएगा
पटना। बिहार में इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं रही है. सहयोगी घटक दलों की मांग बड़ी है. वही एक और राजद व कांग्रेस के बीच बैठक का दौर चल रहा है. वही दुसरी और सीएम नीतीश की पार्टी जदयू सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर सवाल उठा रहा है। वही आज लंबे अर्से बाद सीएम नीतीश पत्रकारों से मुखातिब हुए और सीट शेयरिंग मामले मे बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि सब समय पर हो जाएगा। आप चिंता मत कीजिए। मुख्यमंत्री ने ये बयान ईवी एक्सपो के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया। बिहार में इन्वेस्टर्स मीट के बाद ईवी एक्सपो कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां पहुंची हैं। वही इस दौरान सीएम ने घूम-घूमकर गाड़ियों का जायजा लिया। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने गाड़ी की माइलेज, मेंटेनेंस आदि के बारे में उन्हें जानकारी दी। टाटा मोटर्स, मारुति आदि कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सुविधा, इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी, बैटरी तकनीक, एक्सेसरीज, सर्विस व लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानने, देखने और समझने का अवसर मिलेगा। इको फ्रेंडली परिवहन को लेकर यह इवेंट समाधानों की दिशा में बड़ा कदम होगा।
एक्सपो में वाहनों की प्रदर्शनी के साथ अलग-अलग सेशन में इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी व ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी। तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित करने के अलावा ईवी एक्सपो में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा। पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान है। वही इस उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यानी ई-मोबिलिटी में परिवर्तन करना वर्तमान समय की मांग है। ईवी एक्सपो इवेंट इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ना सिर्फ पेट्रोल, डीजल गाड़ियों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य में क्या उपयोगिता है, उसके बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।