मिशन 2024 : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिले मेल नेता, 5 सीटों पर जताई दावेदारी
पटना। आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर माले नेताओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। वही इस दौरान माले ने 5 सीटों पर दावेदारी जताई है। वही इस टीम में पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह व केडी यादव शामिल रहे। वही माले नेताओं ने कहा कि जदयू की बयानबाजी से भ्रम की स्थिति बन रही है। ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए, जिससे इंडिया गठबंधन कमजोर होती हो। हम चाहते हैं कि राज्य में इंडिया गठबंधन की तुरंत बैठक हो। उन्होंने आगे कहा की सीट शेयरिंग के मसले को जल्द से जल्द हल कर लिया जाना चाहिए। नीतीश की पार्टी जदयू ने बिहार में 17 सीटों पर दावेदारी जताई है, जिस पर माले ने एतराज जताया है। माले नेताओं ने कहा कि फासीवादी बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में उचित समायोजन होना चाहिए। वही धीरेन्द्र झा ने कहा कि बदले हुए माहौल व गठबंधन के आधार पर समावेशी तरीके से सीट शेयरिंग पर बात होनी चाहिए।