December 24, 2024

पटना के एक अपार्टमेंट में अचानक टूटकर गिरा लिफ्ट, तीन बच्चों को आई हल्की चोट

पटना। राजधानी पटना में लिफ्ट हादसा हुआ है। फुलवारीशरीफ के हुलास विहार कॉलानी स्थित राधा कृष्ण अपार्टमेंट का लिफ्ट टूटकर अचानक नीचे गिर गया। इस लिफ्ट में सवार होकर तीन बच्चे नीचे आ रहे थे उसी दौरान अचानक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में तीनों बच्चे ठीक हैं लेकिन नीचे गिरने से उनके में पैर चोट आई है। वहीं इस घटना के बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोग सहमे हुए हैं। तीन मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट: बताया जा रहा है कि लिफ्ट तीन मंजिल से अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिसमें दीपक कुमार के पुत्र समेत तीन लोग सवार थे। इस घटना में तीनों बच्चे बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनके पैर में चोट आई है। वहीं लिफ्ट में सवार डॉक्टर दीपक कुमार के पुत्र श्रीयांस प्रकाश ने बताया कि आज ही लिफ्ट मेंटेनेंस करके इंजीनियर गया था लेकिन जैसे ही हम तीन लोग नीचे जा रहे थे अचानक लिफ्ट टूटकर धड़ाम से गिर गया। हमलोगों को पैर में चोट आई है। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी ठीक है। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताविक लिफ्ट जोरदार आवाज के साथ गिरा जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा की लिफ्ट में बच्चे थे जिसे किसी तरह बाहर निकला गया। हालांकि किसी को नुक्सान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि यह हादसा लिफ्ट के बेहतर नहीं होने की वजह से हुआ है। लिफ्ट जब से लगा है तब से बिल्डर किसी तरह की देख-रेख नहीं कर रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed