पटना में 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा को लेकर भागने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने चंद घंटे में दबोचा
- महावीर मंदिर के पास लोगों ने शिक्षक को पकड़ा; भीड़ ने जमकर की पिटाई, पूछताछ जारी
फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने अपनी ही विद्यालय के छठी क्लास की एक 14 वर्ष से नाबालिक छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया। हालांकि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे दिन शिक्षक और छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर शिक्षक और छात्रा को पटना के हनुमान मंदिर के पास से पकड़ लिया। वहीं पूरी जानकारी मिलते ही वहां जमा लोगों की भीड़ और लड़की के परिजनों ने शिक्षक की पिटाई भी कर दी। पटना में एक शिक्षक ने शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को तार-तार कर दिया। स्कूल में पढ़ने के क्रम में शिक्षक ने छात्रा को बहला फुसला कर पहले प्यार का नाटक किया। इसके बाद फोन करके नाबालिक छात्रा को घर से बुलाया और लेकर फरार हो गया। इधर छात्रा को गायब देख परिजनों ने थाना में शिकायत कर दी। शिक्षक जब छात्रा को वापस लेकर पटना के हनुमान मंदिर पहुंचा, इसी क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद उस शिक्षक को रामकृष्ण नगर थाना के हवाले कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गया का रहने वाला शिक्षक आशीष कुमार 25 वर्ष रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करता है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया की। पटना कॉन्वेंट स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा को शिक्षक आशीष ने गुरुवार शाम फोन करके बुलाया और उसे लेकर फरार हो गया। काफी देर बाद छात्रा जब अपने घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए।परिवार के लोग नाबालिक छात्रा को खोजबीन का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।शुक्रवार देर शाम लोगों को सूचना मिली की शिक्षक आशीष कुमार उस छात्रा को लेकर पटना के हनुमान मंदिर पहुंचा है।सूचना मिलते ही परिजन पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे और उस शिक्षक को पकड़ लिया।उसकी पिटाई के बाद छात्रा को लेकर परिजन रामकृष्ण नगर पहुंचे। घटना की पुष्टि करते हुए रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।