रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्यमंत्री को मिला निमंत्रण-पत्र, कार्यक्रम में हो सकते है शामिल
पटना। सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। वही इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण भेजने का काम जारी है। वही इसी क्रम में ट्रस्ट ने बिहार के सीएम और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को निमंत्रण-पत्र भेजा है। इस संबंध में राम जन्मभूमि न्यास बोर्ड के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी है और कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण-पत्र भेजा गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री भी 22 जनवरी को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। देश-विदेश से VVIP मेहमानों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
भक्तों का इंतजार हो गया खत्म
बता दे कि रामभक्तों की मनोकामना पूरी होने का लंबे समय से इतंजार था। 22 जनवरी को शुभ घड़ी आ रही है। भगवान रामलला धूमधाम से भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साफ कर दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी है। ऐतिहासिक दिन पर गांव के मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही लोगों से घरों में शाम को दीपक जलाने का आह्वान किया जाएगा।