बीपीएसएससी मद्द निषेध एसआई भर्ती परीक्षा 28 को, 11 जनवरी को आएगा एडमिट कार्ड
पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस अवर निरीक्षक के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए 9:30 बजे का रिपोर्टिंग टाइम आयोग द्वारा जारी किया गया है। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए या लिखा है कि इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ई एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने यह भी लिखा है कि यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है। या उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खींचा हुआ) भी लायेंगे। आयोग द्वारा सूचित किया गया है कि अगर अभ्यर्थियों को किसी कारणवश वेबसाईट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें वो 24 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। विभाग में अवर निरीक्षक-मद्य निषेध के 11 पदों और गृह विभाग के अंतर्गत अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के 53 पदों सहित कुल 64 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए थी