सीएम नीतीश और राज्यपाल ने लोगों को दी नववर्ष की बधाई, सुख शांति के लिए की कामना
पटना। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नव वर्ष 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। सीएम ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहार वासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सह यात्री बनने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा। सीएम ने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीन विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल के मौके पर सीएम आवास में मंत्रियों अधिकारियों और लोगों से मुलाकात भी करेंगे और उनसे बधाई भी लेंगे तो वही पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं, खुशियों अथवा जुनून के साथ-साथ आपके जीवन में सुख, शांति, सफलता, सद्भाव, समृद्धि और उन्नति लेकर आए। आइए, हम सभी नए संकल्प, विचार और विश्वास के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2024 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।’