December 23, 2024

जदयू नेताओं के साथ आज मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे सीएम नीतीश, आगामी रणनीति को लेकर लेंगे फीडबैक

पटना। नए साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सत्ताधारी पार्टी जदयू को लेकर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री शाम को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के कई नेताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति को लेकर मंथन करेंगे। दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाली है। शनिवार को ही वे दिल्ली से पटना लौट आए थे। बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। रविवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। वे मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। लेकिन, नीतीश कुमार कार्यालय नहीं पहुंचे। अब सभी को नये साल पर मुख्यमंत्री आवास पर आने के लिए कहा गया है। नए साल पर ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास में आम लोगों से भी मुलाकात करते रहे हैं। लेकिन, इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के नेताओं से और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। नीतीश कुमार ऐसे तो पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से कमान संभाली है। पार्टी के नेता उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाहते हैं। नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद जदयू कार्यालय में आज आने की चर्चा भी थी लेकिन आज पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं को कह दिया गया कि कल सीएम हाउस में ही पहुंचे। ऐसे में नए साल पर मुख्यमंत्री आवास में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed