November 22, 2024

गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह व फतेह सिंह के सम्मान में ‘वीर बाल दिवस’ पर शहादत को सिख समुदाय ने किया याद

  • पटना में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कविता निबंध के जरिए शहादत को किया नमन
  • वीर साहिबजादों का मुगलों के आगे न झुकर दिया गया बलिदान राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देगी: रविशंकर प्रसाद

पटना(अजीत)। सिखों के 10वे गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के सम्मान में ‘वीर बाल दिवस’ पर शहादत को सिख समुदाय ने याद करते हुए नमन किया। वही इस कार्यक्रम की शुरुआत में सिख समुदाय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह समेत चारों बेटों के शहादत के सम्मान में ‘वीर बाल दिवस’ पर पंजाबी कॉलोनी चितकोहरा के बच्चों ने कविता एवं निबंध के जरिए लोगों को उनकी वीरगाथा सुनाई। वही इसके अलावा सिर्फ समाज के युवाओं ने गतका का अभ्यास कर लोगों को भावविभोर कर दिया। वही इस कार्यक्रम में चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी के बच्चों, बुजुर्ग, युवा महिला व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। पटना साहिब सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की वीर साहिबजादों के त्याग, वीरता और बलिदान सभी देशवासियों को युगों-युगों तक राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि क्रूर मुगल शासको के आतंक व जुल्म के आगे वीर साहबजादो और सिख समाज के लोगों ने जो कुर्बानी आदि हैं। वह अपने धर्म और सनातन की रक्षा के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि साहबजादों के जीवन, वीरता व बलिदान पर आधारित प्रदर्शनी को सभी विद्यालय में भी लगाया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी मातृभूमि व धार्मिक मूल्यों तथा सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म के ध्वज को उठाये रखने के उनके समर्पण की सीख प्रेरणा का श्रोत बनेगी। वही इस कार्यक्रम में शामिल लोग एवं अतिथियों ने वीर बाल दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी के जरिए वीर साहबजादो की वीरता के बारे में जाना। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी एवं तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, RSS के वरिष्ठ नेता नागेंद्र जी, पटना जिला महानगर अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन समेत बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed