December 23, 2024

पटना में डिस्काउंट कूपन के नाम पर 72607 रुपए की ठगी, 1 महीने में खाते से 27 बार कटे पैसे

पटना। राजधानी पटना के रहने वाले राजीव कुमार के खाते से फर्जी तरीके से साइबर अपराधियों ने 72,607 रुपए की निकासी कर ली। पहले साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर कई मैसेज भेजे। मैसेज घरेलू सामान के लिए डिस्काउंट कूपन का था। मैसेज में एक लिंक था। लिंक क्लिक कर के छोड़ दिया। जिसके बाद छोटे छोटे 27 ट्रांसजेक्शन हुए। पासबुक अपडेट करने पर पता चला की पैसे किसी किसी खाते में पैसा भेज गया है। जिसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पटना के राजीव कुमार, पिता विजय राय, पोस्ट उसफा थाना गौरीचक जिला पटना ने अपने लिखत आवेदन में बताया है कि मेरा मोबाइल नंबर 7564021855 पर 16 नवंबर को दो अज्ञात मोबाइल नंबर 7799007073 और 7799000784 से कुछ मैसेज आया। किसी मैसेज में सोना पर डिस्काउट कूपन, एक पर कार खरीदने पर डिस्काउंट कूपन और एक पर घरेलू समान खरीदने पर डिस्काउंट कूपन की बात थी। मैंने घरेलू समान पर डिस्काउंट की लालच में मैसेज में क्या है। यह देखने के लिए मैसेज को खोला। मैसेज में एक लिंक था। मैंने लिंक क्लिक किया। कुछ समझ नही आया तो मैसेज के इनबॉक्स से बाहर हो गया और अपने काम में लग गया। एक महीने बाद 21 दिसंबर को मैंने अपना पासबुक अपडेट कराया। जिससे मुझे पता चला इस एक महीने में 27 बार मेरे खाते से अलग अलग जगह कुल 72,607 की निकासी की गई है। ये सभी निकासी यूपीआई के जरिए किया गया है। जिसके बाद मैने टॉल फ्री नंबर 1903 पर कंप्लेन किया और 22 दिसंबर को थाना में मामला दर्ज कराया। पटना साइबर थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि राजीव कुमार के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। राजीव के खाते से 27 बार फर्जी ट्रांजेक्शन किया गया है। ये सभी ट्रांजेक्शन किसी खाते में जा ना भेज कर सीधे खरीदारी की गई है। पुलिस सभी का डिटेल मांगा रही रही। ताकि फ्रॉड का पता चल सके। पता चलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed