टमाटर में छिपाकर यूपी से पटना लाई जा रही थी शराब, नये साल में खपाने की थी तैयारी
पटना। जैसे-जैसे न्यूइयर नजदीक आ रहा है, बिहार में शराब की तस्कयरी बढ़ती दिख रही है। इसका प्रमाण हाल के दिनों में राज्यै भर में हो रही शराब की बरामदगी है। वही ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां टमाटर लदे एक पिकअप वाहन से शराब ले जा रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रूपसपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गोला रोड में एक टमाटर लदे पिकअप में छिपाकर ले जा रहे 149 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है। वही इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। वही रूपसपुर पुलिस ने यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग की सूचना पर की है।
यूपी से समस्तीपुर लाई जा रही थी खेप
वहीं, पिकअप चालक और मालिक प्रकाश कुमार ने खुद तस्करी की बात में संलिप्त होने की हामी भरी। वही इस दौरान उसे और उसके साथी खलासी लक्षमण को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार खलासी राजस्थान के चितौड़गढ़ का रहने वाला हैं। शराब की खेप यूपीऊ से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। वहीं, गाड़ी मालिक प्रकाश ने बताया कि 20 हजार भाड़ा व 10 हजार रुपये की लालच में पटना में शराब की खेप पहुंचाने का काम करता था। इसके पहले भी कई बार वह बिहार में शराब पहुंचा चुका हैं। लेकिन इस बार खेप पहुंचाने के दौरान वह रूपसपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जहां पुलिस करवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।