हरी सब्जी व प्याज के बाद लहसुन हुआ महंगा, 360 रुपये किलों पहुंचा भाव
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/12/10-19.jpg)
पटना। बीते कुछ दिनों में खाने-पीने की चीजों में महंगाई की मार के वजह से आम जनता की कमर टूट गई है। वही बढ़ती महंगाई से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। बता दें कि, सब्जियों में स्वाद लाने वाले मसालों के दामों में काफी इजाफा होता जा रहा है। जैसे लहसुन, प्याज, अदरक व हरी मिर्च। इन सब सब्जियों के बिना सब्जी के स्वाद की कल्पना भी नहीं की जा सकती और मजबूरी है कि महंगाई के बावजूद भी लोगों को इसे खरीदना पड़ रहा है। बता दे की टमाटर व प्याज के बाद अब लहसुन की महंगाई लोगों को बेहाल कर रही है। लहसुन की कीमतों ने फलों को भी पीछे छोड़ दिया है। वही लहसुन 360 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। इससे सब्जियों का स्वाद बिगड़ गया है। राजधानी पटना में लहसुन के कीमत अलग-अलग है। वीआईपी इलाकों में लहसुन 360 रुपये किलो के पार पहुंच गया है तो ऐसे में लहसुन मार्केट में 360, 350, 325, 300, 280 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लहसुन जो कभी केवल 60 से 80 रुपये किलो बिकता था। लेकिन अब इसमें इतना तेज उछाल आया है कि आम जनता के पसीने छुड़ा दिए है। अब लहसुन 360 के पार हो गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है व सब्जियों का स्वाद बिगड़ गया है। लहसुन जो पूरे भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मसालों में से एक है। कुछ ही दिनों में इसकी कीमत इतनी बढ़ गई है कि लोग भी हैरान है। नये लहसुन की फसल आने के बाद ही कीमत में कमी होने की संभावना है। दरअसल, पिछले साल लहसुन काफी सस्ता बिकता था। किसानों के लिए खेती की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया था। इससे लहसुन की खेती का रकबा साल दर साल घट रहा है। कम उत्पादन का असर भी इस बार कीमतों पर दिख रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)