February 5, 2025

महिला दारोगा से कार्यस्थल पर SDPO करते थे गंदी हरकत, पुलिस मुख्यालय ने किया सेवा से बर्खास्त

पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में घिर एक पुलिस अफसर को सस्पेंड कर दिया है। वही आरोप सही पाए जाने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने SDPO को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि उस SDPO ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण किया।
यौन उत्पीड़न में निलंबित
वही इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मोहनिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फ़ैज़ अहमद खान पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न का आरोप है। प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान फ़ैज़ अहमद खान का मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना किया गया है। बता दें मोहनिया के SDPO फैज अहमद खान के खिलाफ उनके अंदर काम करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अश्लील चैट करने, उसे लगातार परेशान करने, उसके मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने सहित उसे प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शाहाबाद रेंज के DIG नवीन चंद्र झा ने निलंबित करने, विभागीय कार्रवाई करने व मोहनिया से तबादला करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय की थी। DIG की रिपोर्ट के बाद अब सरकार ने यह एक्शन लिया है. जांच में पाया गया था कि मोहनिया SDPO फैज अहमद खान द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर को मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने का काम किया जाता था। मोहनिया SDPO के कार्य क्षेत्र से जब महिला सब इंस्पेक्टर का तबादला हो गया, फिर भी वह महिला सब इंस्पेक्टर के पीछे पड़े रहे और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने सहित बात मानने के लिए मजबूर करते रहे। वही इस आरोप में आगे कहा गया है कि उनके कार्य क्षेत्र से तबादला होने के बाद भी मोहनिया SDPO जब उक्त महिला सब इंस्पेक्टर को परेशान करना नहीं छोड़ा व उसके पीछे पड़े रहे, तब उक्त महिला सब इंस्पेक्टर ने अजीज जाकर इसकी शिकायत एसपी से की थी।

You may have missed