महाबोधि मंदिर में इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाली महिला सिपाही सस्पेंड, पुलिस विभाग ने लिया एक्शन
गया। बिहार के गया जिले के महाबोधि मंदिर परिसर में मोबाईल फोन ले जाना मना है। इसके बावजूद बिहार पुलिस की महिला सिपाही अपने साथ मोबाईल ले गयी और इस दौरान उसने फिल्मी गानों पर रिल्स बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते महिला पुलिस का रिल्स वायरल हो गया और जब इस पर पुलिस के अधिकारियों की नजर गई तब कार्रवाई की गयी। महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला सिपाही खुशबु कुमारी “डी” कम्पनी, वि.वि.स.पु० (म.) कैम्प-बोधगया महाबोधी मंदिर की सुरक्षा में तैनात थी। पुलिस की वर्दी में अपना रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में खुशबु पुलिस की वर्दी में गाना गाते नजर आ रही है। जबकि बोधगया के महाबोधी मंदिर परिसर में मोबाईल फोन के साथ प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद खुशबु मंदिर परिसर में ना सिर्फ मोबाईल ले गयी बल्कि रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर अपलोड भी की। ऐसा करना पुलिस कर्मियों के लिए गंभीर अनुशासनहीनता है। महिला सिपाही खुशबु के ऐसा करने से बिहार पुलिस की छवि धुमिल हुई है। इस आरोप में खुशबू को तत्काल प्रभाव 17.12.2023 से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीएसएपी (डब्ल्यू)एचए सासाराम होगा।