February 7, 2025

भाजपा नहीं चाहती बिहार का विकास हो : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा नहीं चाहती कि बिहार का विकास हो। इसीलिए पटना में हुए निवेशक सम्मेलन पर वह सवाल खड़े कर रही है। भाजपा के एजेंडे में यदि बिहार का विकास रहता तो वह निवेशक सम्मेलन की ऐतिहासिक उपलब्धियों का स्वागत करती। उन्होंने आगे कहा कि पहली बार 300 से ज्यादा कम्पनियों ने बिहार में 50,530 करोड़ रुपए निवेश करने के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इससे बिहार के हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि सीएम नीतीश एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के यशस्वी नेतृत्व में बिहार की इंडिया गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को बिहार में हीं काम मिले, उधोग धंधे लगे साथ हीं राज्य सम्पन्नता और स्मृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे। जबकि भाजपा का सोच इसके ठीक उलट है। इसीलिए उसके नेताओं द्वारा हास्यास्पद बातें कही जा रही है। भाजपा नेता सुशील मोदी जी कह रहे हैं कि दबाव डालकर निवेशकों से एमओयू पर हस्ताक्षर कराए गए। वहीं भाजपा नेता भीम सिंह को निवेशकों का सम्मेलन फ्लॉप दिखाई पड़ रहा है। राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार के बारे में BJP नेता लगातार दुष्प्रचार कर बिहार की छवि खराब करने का अभियान चलाते रहे। उनका बराबर यह प्रयास रहा कि कोई भी निवेशक बिहार नहीं आए। वही इसके बावजूद बड़ी संख्या में निवेशकों के बिहार आने और यहां की हकीकत को देखकर बड़े पैमाने पर यहां निवेश करने को तैयार होने पर भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है। जबतक भाजपा बिहार की सत्ता पर काबिज रही किसी कम्पनी द्वारा बिहार में एक पैसा भी निवेश नहीं किया गया। आज जब निवेशक बिहार के प्रति आकर्षित हो रहे हैं तो BJP नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।‌

You may have missed