February 7, 2025

कल होगी दरोगा भर्ती परीक्षा: पहली बार एआई का प्रयोग करेगा आयोग, चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी

पटना। दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर बीपीएससीसी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। बीपीएसएससी की ओर से सेंटरों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए पटना में कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। पहली बार आयोग एआई का भी इस्तेमाल करने जा रहा है। बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने बताया कि पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है। सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। कमांड कंट्रोल रूम के जरिए पटना से जिले के सभी केंद्रों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। कोई भी कदाचार करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीन वर्षों तक किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि एआई का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्रों पर बायोमैट्रिक की भी व्यवस्था की गई है। जो दूसरे के बदले परीक्षा में बैठ जाते हैं, वैसे लोग भी चिन्हित कर लिए जाएंगे। किसी भी हाल में परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले नहीं बच पाएंगे। पूरे राज्य में केंद्रों पर लगभग 16 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रविवार को दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा होने वाली है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 12 बजे समाप्त होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से शुरू होगी और 4:30 में समाप्त हो जायेगी। अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एंट्री गेट बन्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं होगी।

You may have missed