वेतन वृद्धि की मांग को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, दफ्तर मे की तालाबंदी

पटना। दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी के लिए हड़ताल किया और परिषद के गेट को बंद कर आगजनी और नारेबाजी की। सफाई कर्मियों का कहना है कि कई बार हम लोगों ने वेतन बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं। चार महीना पहले भी इसी बात को लेकर हमलोगों ने हड़ताल किया था। उस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सूरज मेहता के वेतन बढ़ोतरी और समय पर पीएफ जमा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन हमारी मांग नहीं मानी गई। दैनिक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर में जगह जगह कचरे का ढेर लग गया है। महिला सफाई कर्मी राघो देवी ने बताया कि वेतन बढ़ा कर देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन समय पर ना ही पूरा वेतन आता है और ना ही पीएफ समय पर जमा होता है। इस पूरे साल में यह तीसरी बार है जब हमलोग हड़ताल कर रहे हैं। वहीं सफाई कर्मी भुनेश्वर ने बताया कि चार महीना पहले जब हम लोगों ने हड़ताल किया था। चार साल से पीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा है। इस बार जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी काम पर नहीं लौटेंगे।
