सरदार वल्लभभाई की 73वीं पुण्यतिथि पर राजकीय कार्यक्रम आयोजित, सीएम और राज्यपाल ने नमन कर दी श्रद्धांजलि
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/12/08-17.jpg)
नई दिल्ली। सरदार वल्लभभाई पटेल देश के उन प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी के बाद बिना किसी जंग के सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय भारत में करवाया था। यही वजह है कि लोग उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहते हैं। शुक्रवार की सरदार पटेल की 73वीं पुण्यतिथि पुरे देश में मनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा परमल अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राजकीय समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस खास अवसर पर इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री शीला मंडल सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। बता दे की सरदार पटेल का जन्म गुजरात के नाडियाड में 1875 में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैरिस्टर के तौर पर की और बाद में वह राजनीति में आ गए। वह कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे और आजादी की लड़ाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एक थे। सरदार पटेल ने अनेक रैलियां आयोजित करके ब्रिटिश सरकार को उखाड़ फेंका। देश को आजादी दिलाने के लिए वह कई बार जेल भी गए। लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना हौसला नहीं टूटने दिया। 15 दिसंबर 1950 को बंबई (मुंबई) में दिल का दौरा पड़ने से सरदार पटेल का निधन हो गया। वही बिहार के राजनीति में पिछले कि दिनों से यह मुद्दा काफी गर्म था कि राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार में सब कुछ सामान्य नहीं है लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने इस अटकलें पर भी विराम लगा दिया है। इससे पहले यह चर्चा काफी जोर पकड़ा हुआ था कि शिक्षा के मामले को लेकर सरकार और राजभवन में काफी खींचातानी है। इसके बाद अब यह तस्वीर निकल कर सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां सीएम ने पहले लोहपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके बाद राज्यपाल अर्लेकर को गले लगाते हुए नजर आए। इसके बाद वहां मौजूद मंत्री भी अवाक रह गए हालांकि, किन्हीं को यह समझने में कठनाई नहीं है की यह महज एक आत्मीय भेंट है। फिर सीएम नीतीश कुमार ने कुछ बातें कहीं उसके बाद उन्होंने राज्यपाल को गले लगा लिया। इसके बाद इस वाकये पर पत्रकारों की नजर पड़ी तो वो भी ठिठक गए उसके बाद सीएम और गवर्नर दोनों ने कहा कि- अब आपलोग क्लिक कीजिए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)