पटना में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी; एयरबैग से बची जान, शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/AV-News-4.jpg)
पटना। राजधानी पटना के बेली रोड फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। एयरबैग खुलने की वजह से कार सवार लोगों की की जान बच गई। बताया जाता है कि शीशा तोड़कर चालक समेत कार सवार बाहर निकले। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल कार में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। यातायात थाना अध्यक्ष अनुप्रिया के मुताबिक घटना गुरुवार रात एक बजे के आसपास की है। दानापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन अचानक बेकाबू हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर पर रखे गए चार बड़े गमला टूट कर दूसरे लेन में चला गया। जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही एअर बैग खुल गया और कार में बैठे लोगों की जान बच गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)