बिहार कैडर के 26 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी
पटना। बिहार कैडर के 26 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। सभी को अपर सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हरी झंडी देने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। छह डीएम के साथ बीपीएससी सचिव, आईएएस के।के पाठक के सहयोगी को भी प्रमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाने वाले आईएएस 2010 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें अपर सचिव स्तर के वेतनमान का लेवल-12 मिलेगा। 78 हजार 800 से 2 लाख 9 हजार 200 रुपए का ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा। इस लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं। बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, लखीसराय डीएम अमरेंद्र कुमार, शिवहर के पंकज कुमार, नवादा के आशुतोष कुमार वर्मा और जमुई डीएम राकेश कुमार को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक माध्यमिक निदेशक कन्हैया कुमार राय को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहु और एसएम कैसर सुल्तान को प्रमोशन दिया गया है। भवन निर्माण संयुक्त सचिव सुमन कुमार, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के दुर्गा नंद झा, योजना विकास विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार, राज्यपाल सचिवालय संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता, नि:शक्ता निदेशक रमेश कुमार झा, तकनीकि शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश चौधरी और पर्यटन निदेशक यशपति मिश्र अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। चकबंदी निदेशक सर्व नारायण यादव, सांस्कृतिक निदेशालय निदेशक बिरेंद्र प्रसाद, आपदा प्रबंधन विभाग संयुक्त सचिव अरूण कुमार ठाकुर को प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने खान निदेशक मो। नैय्यर इकबाल, एससी एसटी कल्याण निदेशक नवल किशोर, लोक सेव आयोग पटना के सचिव रवि भूषण और आपदा प्रबंदन प्राधिकरण सचिव योगेंद्र कुमार को प्रोन्नति दी गई है।
पुलिस अफसरों को भी प्रोन्नति
वही इसके साथ ही, पुलिस अफसरों को भी प्रोन्नति दी गई है। बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को एएसपी में प्रोन्नति मिली है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। डीएसपी राजन सिन्हा, जिन्हें 19 अक्टूबर 2023 को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नति दी गई थी, अब उसमें सुधार किया गया है। उन्हें डीमोट कर अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है। अब राजन सिन्हा एएसपी के रूप में काम करेंगे। हालांकि स्टाफ ऑफिसर के रूप में मिले वेतन की राशि की वसूली नहीं होगी। इसके अलावे वरीय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को भी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है। नुरूल हक वर्तमान में बिहारशरीफ के एसडीपीओ हैं। गृह विभाग की अधिसूचना में कृष्ण कुमार सिंह, आलोक रंजन, कुमार इंद्र प्रकाश और पंकज कुमार को भी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।