राजद पर प्रभाकर मिश्र का हमला, बोले- राजद में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, वहां केवल लालू की फैमिली और चापलूसों का सम्मान

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राजद में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। पार्टी के शीर्ष नेता सामंतवादी प्रवृत्ति के हैं और कार्यकर्ताओं के साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं। प्रभाकर मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हाल ही राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य का निधन हो गया, लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करना मुनासिब नहीं समझा। राजद ए टू जेड की पार्टी नहीं, बल्कि फैमिली पार्टी है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोगों और चापलूसों का मान-सम्मान है। बाकी लोगों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है। भाजपा और राजद के बीच आसमान -जमीन का फ़र्क है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां पार्टी के शीर्ष नेता भी अपने को कार्यकर्ता कहते हैं। जबकि राजद लालू एंड फैमिली प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। राजद का लक्ष्य जनहित नहीं, बल्कि अपने आका को लाभ पहुंचाना और हित साधना है।

You may have missed