भाजपा के तमाम नेता छपास की बीमारी से ग्रसित : राजीव रंजन

  • मुद्दाविहीन है भाजपा, अनर्गल प्रलाप में व्यस्त हैं नेता : राजीव रंजन
  • भाजपा का मानना जनसेवा जदयू काम मीडिया में रहना भाजपा का : राजीव रंजन

पटना। भाजपा पर निशाना साधते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता छपास की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। सरकार के खिलाफ बोलने के लिए इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन सिर्फ अखबारों में अपना नाम देखने के लिए इनके नेता बात का बतंगड़ बनाते रहते हैं। वही इनका पूरा दिन सिर्फ जबरदस्ती का बयान बनाने व उसे प्रचारित करने में निकल जाता है। वास्तव में इन्होने मान लिया है कि जनहित के काम करना जदयू कर कर्तव्य है और इनका काम सिर्फ छपना भर है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में बिहार सरकार से निकाले जाने के बाद BJP नेताओं का मानसिक संतुलन हिल सा गया है। नीतीश कुमार के रहमोकरम पर इतने वर्षों तक सत्ता की मलाई चाभने के बाद इन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि विपक्ष में बैठ कर क्या करें। जदयू महासचिव ने आगे कहा कि पार्टी नेताओं को छपास का रोग लगाने का पूरा श्रेय इनके एक सबसे बड़े नेता को जाता है। बिना पिछड़ा समाज से आये यह नेता जी पिछले कई दशकों से पिछड़ों के नाम पर सत्ता सुख भोग रहे थे। तब भी इनकी राजनीति अख़बारों से शुरू होकर टीवी तक खत्म हो जाती थी। इनके कारनामो को देखते हुए ही पार्टी इन्हें मार्गदर्शक मंडल में बैठाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद इनका छपास का रोग खत्म नहीं हो रहा है। इनका अधिकांश समय बयान बनाने और उसे छपाने की जुगत में गुजर जाता है। इन्हीं की देखा देखी अब भाजपा के बाकी नेताओं का दिन भी इसी तरह अन्य दलों और बिहार सरकार की खबरें देखने और कुतर्कों से भरे अपने बयान छपवाने की कोशिशों में गुजर रहा है।

You may have missed