PATNA : मनेर से आगवा हुई 4 वर्षीय मासूम बरामद, गांव का ही युवक निकला अपहरणकर्ता

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 वर्षीय किडनैप हुई बच्ची को बरामद कर ली है। बता दे की राजधानी पटना एक बार फिर अपहरण उद्योग शुरू हो गया है और फिर से दो दशक पहले की तरह छोटे बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिन पटना के मनेर से एक मामला सामने आया था। जहां छोटकी कठौतिया से 4 वर्षीय बच्ची का अपने नानी के घर के बाहर खेलने के दौरान ही बदमाशों ने अगवा कर लिया था। हालंकि, पुलिस ने अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार, आगवा हुई बच्ची तो बिक्रम के दनारा गांव से बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने सनसुन राम को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस बच्ची को लेकर पटना आ रही है। मालूम हो कि, बलुआ पंचायत के छोटकी कठौतिया निवासी महेश पासवान के घर सिपारा कुरथौल थाना क्षेत्र के से उनकी पुत्री नेहा देवी पति पवन पासवान नतनी पिहू आई हुई थी। 4 वर्षीय पिहू अपने नानी के घर के बाहर खेल रही थी। वही इसी दौरान गांव के ही सुनसुन राम उसे उठाकर मनेर की ओर लेकर भाग गया। यह पूरा मामला पास में लगे ही एक CCTV में कैद हो गया। महेश पासवान ने अपनी नतनी की अपहरण कर ले जाने की सूचना मनेर पुलिस को दी थी। वहीं, मनेर थानेदार ने बताया कि पुलिस छापेमारी में लगी हुई है। आरोपी के एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।

You may have missed