February 5, 2025

गौरीचक में जागरण में हर्ष फायरिंग करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

पटना। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ राज्य मुख्यालय से जारी सख्त निर्देश के बाद अब कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बुधवार को दिनभर एक व्यक्ति का सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होते रहा। वही यह वायरल वीडियो गौरीचक थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर बंडोहपर में हुए कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वही इसी वायरल विडियो की पहचान कर गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास आरा मशीन से विडियो वायरल का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में पिस्तौल लहराते युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बंडोह मुस्ताफापुर पर निवासी उमेश मिस्त्री का पुत्र सुधीर कुमार उर्फ सुधीर मिस्त्री के रूप में हुआ। वही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दीपावली में काली पूजा के बाद गौरीचक थाना अंतर्गत बंडोहपर मुस्तफापुर के पास धार्मिक कार्यक्रम जागरण का आयोजन किया गया था। वही इस कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस को हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। वायरल वीडियो की जांच करने के बाद उसे सही पाया गया। उसके बाद पुलिस ने मुस्तफापुर के रहने वाले उमेश मिस्त्री के बेटे सुधीर मिस्त्री को हर्ष फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सुधीर मिस्त्री को हर्ष फायरिंग करने के आरोप में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मुस्तफापुर में सुधीर मिस्त्री का आरा मशीन का कारोबार भी है।

You may have missed