February 5, 2025

PATNA : संपतचक में श्रीपति भारतगैस एजेंसी ने चलाया ग्राहक जागरूकता अभियान

अजीत, पटना। भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम से जुड़े घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सरकार से मिलने वाली गैस सब्सिडी के लिए अब बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य हो गया है।गुरुवार को संपत चक में श्रीपति भारत गैस एजेंसी बैरिया के द्वारा आयोजित ग्राहक जागरूकता अभियान में शुभम भारती,विक्रय पदाधिकारी बीपीसीएल ने उक्त जानकारी दी।बड़ी संख्या में मौजूद ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गैस के लिए अगर सब्सिडी लेनी है तो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जरूर कराना होगा। इसके लिए गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की व्यवस्था की गयी है।  मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के आदेश के बाद अब डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर टू एलपीजी कस्टमर) से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के कार्यालय जाकर अपना बायोमेट्रिक करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ सकता है। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर उन्हें 1 ई-केवाईसी करवाना होगा। इसके लिए गैस एजेंसियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा या आंख के माध्यम से बायोमेट्रिक का काम किया जाना है। बैरिया संपत चक के पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने बताया की सरकार के स्पष्ट निर्देश के आलोक में यह पहल शुरू की गयी है। पहल योजना के तहत सामान्य उपभोक्ताओं को एलपीजी आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड के माध्यम से जोड़ा गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि आनी शुरू हुई  थी।उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में सब्सिडी में बदलाव भी आ सकता है।ऐसे में सब्सिडी की राशि गलत खाते या गलत लोगों तक ना पहुंचे इसी को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम मंत्रलय ने बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य किया है इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखा गया है।

You may have missed