December 21, 2024

6 दिसंबर को संविधान बचाओ मार्च निकालेगी जदयू, उमेश कुशवाहा बोले- 2024 में मोदी सरकार का सफाया तय

पटना। बिहार प्रदेश जदयू के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा 6 दिसम्बर, दिन बृहस्पतिवार को राज्यभर के तमाम जिलों में संविधान बचाओ मार्च का आयोजन निर्धारित हुआ है। पूर्वाह्न 11:00 बजे पार्टी जिला कार्यालय से इस मार्च को निकाला जायेगा व पार्टी के नेताओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ। भीमराव अंबेदकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज स्वयं इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार द्वारा जिस प्रकार संवैधानिक मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है, उससे हर देशवासी आहत और चिंतित है। कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार ने अपने लेख में संविधान में संसोधन की बात कही थी। RSS प्रमुख मोहन भागवत भी आरक्षण को खत्म करने की बात कह चुकें हैं। खासतौर पर मौजूदा समय में देश में जो स्थिति बनी हुई है वह संविधान मूल्यों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता की चाहत में बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदयू का संविधान में अटूट आस्था और श्रद्धा है। संवैधानिक मूल्यों के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ हमारी पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए हम लोगों ने 6 दिसंबर को प्रदेशभर में जिलास्तरीय ‘संविधान बचाओ मार्च’ निकालने का निर्णय लिया है। जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे व केंद्र में बैठी संविधान विरोधी निरंकुश सरकार को ललकारने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता BJP के संविधान विरोधी कृत्यों से तंग आ चुकी है। 2024 में देश से इनका सफाया तय है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed