January 15, 2025

PATNA : नदवां थाना बनाने की हरी झंडी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

पटना। पटनावासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जहां, धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत में नदवां थाना बनने जा रहा है। बता दे की ग्रामीणों को इस थाने के लिए 40 साल का इंतजार करना पड़ा था। ऐसे में थाना बनने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि नदवां थाना बनने से 35 गांव के तकरीबन 80 हजार लोगों को इसका फायदा होगा। दरअसल, नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार सिंह ने कहा कि नदवां पंचायत धनरूआ थाना क्षेत्र में पड़ता है। लेकिन नदवां से धनरूआ थाना जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक रास्ते से 18 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं, दूसरे रास्ते से 17 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में दूरी होने के कारण गांव में होने वाले अपराध की सूचना देने के लिए कोई थाना तक नहीं पहुंच पाता है। इस कारण लोगों को समय पर न्याय भी नहीं मिल पाता है।
नदवां थाना बनाने की हरी झंडी
वही ऐसे में इसको लेकर लगातार सरकार से नदवां पंचायत में थाना बनाने की मांग की जा रही थी। अब जाकर इसका रास्ता साफ हुआ है। लगातार इसकी जांच और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने नदवां थाना बनाने की हरी झंडी दे दी है। पुलिस मुख्यालय के भी जांच व निरीक्षण की गई थी। नदवा थाना बनने से न केवल नदवां पंचायत बल्कि चारों ओर के तकरीबन 7 पंचायत के लोगों को फायदा होगा। थाने के लिए एक लंबे अरसे से इंतजार हो रहा था। ऐसे में इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का आभार है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed