December 23, 2024

मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में यूपी के जदयू नेताओं के साथ की बैठक, नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की संभावनाओं का गर्म हुआ बाजार

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। इसे लेकर शनिवार को सीएम आवास में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। उत्तर प्रदेश के फूलपुर से आए एक प्रतिनिधिमंडल की सीएम नीतीश के साथ मुलाकात हुई है। इस बैठक में यूपी के जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहने की बातें कही गई हैं। यूपी के जदयू की ओर से सीएम नीतीश से आग्रह किया गया है कि आप अगले चुनाव में फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें। इसके लिए उन्हें एक आग्रह पत्र भी सौपा गया है। मुख्यमंत्री से आग्रह करने पहुंचे नेताओं में उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद रहे। श्रवण कुमार इसके पहले भी सीएम नीतीश के लिए फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात कर चुके हैं। अब वे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे। माना जा रहा है कि आज की मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें फूलपुर में जदयू की स्थिति, वहां के वोटों का समीकरण सहित सीएम नीतीश अगले चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं उस पर बातचीत होगी। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र को उत्तर प्रदेश के उन संसदीय क्षेत्रों में माना जाता है जहाँ सर्वाधिक संख्या में कुर्मी मतदाता हैं। सीएम नीतीश भी जाति से कुर्मी हैं। ऐसे में उनके लिए फूलपुर एक मुफीद संसदीय क्षेत्र हो सकता है जहां जातीय समीकरणों के हिसाब से वे चुनावी दंगल में उतर सकते हैं। वहीं फूलपुर का इतिहास भी काफी ऐतिहासिक हैं। यहां से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने चुनाव लड़ा था। ऐसे में सीएम नीतीश को भी पीएम पद का दावेदार माना जाता है। फूलपुर से निर्वाचित पंडित नेहरु के नाम पीएम बनने का रिकॉर्ड है। ऐसे में इसे भी एक बड़ा कारण माना जाता है कि नीतीश कुमार वहां से चुनाव मैदान में उतरकर एक बड़ा संदेश दें। हालांकि सीएम नीतीश पहले भी कई मौके पर कह चुके चुके हैं उनकी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। साथ ही वे अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसे लेकर भी सीएम नीतीश ने पत्ता नहीं खोला है। इस बीच, अब आज की बैठक इन मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed